विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

ऑस्ट्रेलिया : पत्नी की हत्या के जुर्म में भारतीय को जेल

मेलबर्न: भारतीय मूल के 24 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के जुर्म में आज कम से कम छह साल की सजा सुनाई गई। एएपी की खबर में कहा गया है कि वर्ष 2009 में चमनजोत सिंह ने अपने वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने के बाद पत्नी के गले को बॉक्स कटर से कम से कम आठ बार काटा और फिर गला घोंटकर उसे मार डाला।

बहरहाल, न्यू साउथ वेल्स स्थित सुप्रीम कोर्ट के ज्यूरी ने यह माना कि आरोपी को उसकी पत्नी ने यह कह कर उकसाया कि उसने (पत्नी ने) उसे (पति को) कभी नहीं चाहा और वह (पत्नी) एक अन्य व्यक्ति को चाहती है।

सिडनी पश्चिम में चमनजोत ने 29 दिसंबर 2009 को अपनी पत्नी मनप्रीत कौर को मार डाला था। अदालत ने उसे हत्या का नहीं बल्कि मानवहत्या का दोषी ठहराया।

यह भी पाया गया कि मनप्रीत के भाई ने आरोपी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान आपत्तिजनक टिप्प्णियां की थीं जिससे सिंह ने आपा खो दिया था। जज पीटर मैक्क्लेन ने चमनजोत को सजा सुनाते हुए कहा कि सिंह को सजा पूरी होने के बाद स्वदेश भेजना होगा।

मृतक की बहन ने इस बात से इनकार किया कि उसकी बहन किसी अन्य व्यक्ति को चाहती थी। उसने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Jailed In Australia, Husbend Kill His Wife, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय को जेल, पति ने पत्नी को जेल भेजा