विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2018

800 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरा भारतीय कपल, दुनिया की हर जगह घूमना था सपना

कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क के 800 फुट ऊंचे टाफ्ट पॉइंट से गिरकर एक भारतीय दंपति की मौत हो गई.

800 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरा भारतीय कपल, दुनिया की हर जगह घूमना था सपना
कैलिफोर्निया पहाड़ी से गिरकर भारतीय इंजीनियर दंपत्ति की मौत
नई दिल्ली: कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क के 800 फुट ऊंचे टाफ्ट पॉइंट से गिरकर एक भारतीय दंपति की मौत हो गई. 'सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल' की रिपोर्ट के मुताबिक, विष्णु विश्वनाथ (29) और मीनाक्षी मूर्ति (30) की पहचान सोमवार को हुई. दोनों की पिछले सप्ताह टाफ्ट पॉइंट से गिरकर मौत हो गई. 

दोनों ही भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और अमेरिका में रहते थे. विश्वनाथ को सैन जोस स्थित सिस्को सिस्टम्स इंक में नौकरी मिलने के बाद दोनों हाल ही में न्यूयॉर्क आए थे. 

पार्क के प्रवक्ता जैमी रिचर्ड्स के अनुसार, रेंजर्स ने दोनों के शव टाफ्ट पॉइंट से नीचे के गहरे इलाके बरामद किए. पर्यटकों ने जोड़े का शव बुधवार को देखा. 
 
es6ok2ag

रिपोर्ट के अनुसार, यह फिलहाल अस्पष्ट है कि जोड़ा कैसे नीचे गिरा और घटना के वक्त दोनों क्या कर रहे थे. दोनों के एक मित्र ने बताया कि ये दोनों कैलिफोर्निया के नजारे लेने के लिए न्यूयॉर्क से कार से निकले थे.

इंजीनियर दंपत्ति 'हॉलिडेज एंड हैप्पिली एवर आफ्टर्स' नामक ब्लॉग भी चलाते थे, जिसमें वे दुनिया भर में अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते थे. वह इस ब्लॉग में मनोरम स्थलों और उससे जुड़े खतरों के प्रति भी सावधान करते थे.

VIDEO: प्रदूषण से हर साल 20 लाख मौतें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com