विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

अमेरिका में एक शख्स ने भारतीय शेफ के चेहरे पर मारा घूंसा और ISIS कहकर पुकारा

अमेरिका में एक शख्स ने भारतीय शेफ के चेहरे पर मारा घूंसा और ISIS कहकर पुकारा
न्यूयॉर्क: अमेरिका के ओमाहा शहर में कथित रूप से घृणाजनित अपराध की एक घटना में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय एक भारतीय शेफ के चेहरे पर घूंसे मार और उसे ‘आईएसआईएस’ कहा। ओमाहा के एक भारतीय रेस्तरां में एक शेफ के रूप में काम करने वाले सुताहार सुब्बुराज पर पिछले महीने उस समय हमला किया गया जब वह काम से बाहर गए थे।

‘द ओमाहा वर्ल्ड हेराल्ड’ ने पुलिस अधिकारियों को उद्धृत करते हुए एक खबर में बताया कि काले रंग की हूडी पहने एक व्यक्ति ने सुब्बुराज के चेहरे पर कई घूंसे मारे और उसके पैर पर भी टांग मारी।

खबर के मुताबिक, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए व्यक्ति ने सुब्बुराज पर चिल्लाया और उसे ‘आईएसआईएस ‘मेरे देश से निकल जाओ’ कहा और फिर मौके से फरार हो गया।

हिन्दू अमेरिकियों के एक हिमायती संगठन ने दक्षिण एशियाई लोगों के प्रति बढ़ती नफरत को लेकर चिंता जाहिर की है। हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) के नेताओं ने हमले की निंदी की और इसे घृणा की वजह से किया गया अपराध करार दिया। एचएएफ ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच घृणाजनित अपराध के रूप में कर रही है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, आईएसआईएस, भारतीय शेफ पर हमला, US, ISIS, Attack On Indian Chef
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com