विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

बंदाना को हिजाब समझकर भारतीय मूल की अमेरिकी महिला पर हमला

बंदाना को हिजाब समझकर भारतीय मूल की अमेरिकी महिला पर हमला
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के कैलिफोर्निया में 41 वर्षीय भारतीय मूल की अमेरिकी महिला पर नस्लीय हमला हुआ है क्योंकि हमलावरों ने महिला के सिर पर बंधे बंदाना को गलती से हिजाब समझ लिया था.

डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद हुए कई हमले में यह नवीनतम मामला है. निकी पंचोली ‘पीस वॉक’ पर थीं और लौटते समय उन्होंने पाया कि उनकी कार के शीशे टूटे हुए हैं, उनका पर्स चोरी हो चुका है और एक नोट पड़ा हुआ है जिस पर ‘‘हिजाब पहनी हुई...’’ लिखा हुआ है. नोट में उनसे ‘भाग जाने’ को कहा गया है.

एनबीसी की खबर में बताया गया है कि पंचोली मुस्लिम नहीं हैं और न ही वह हिजाब पहनती हैं. वह राजस्थान की हैं और बाल झड़ने की समस्या से ग्रस्त हैं और सूर्य की रोशनी से बचने के लिए अपने सिर पर बंदाना पहनती हैं.

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने देखा तो स्तब्ध रह गई कि ऐसा करने से कोई इतनी घृणा महसूस कर सकता है. मुझे लगा कि इस चुनाव के बाद ऐसा माहौल है. लेकिन मुझे लगा कि कोई इतना अनभिज्ञ नहीं हो और इतना दुखी नहीं हो कि इतना नुकसान पहुंचाए.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निकी पंचोली, नस्‍ली हमला, भारतीय अमेरिकी पर हमला, Nicki Pancholy, Nicki Pancholy Racist Attack, Indian American Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com