विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

भारतीय राजदूत के साथ नेपाल की चर्चा, आपूर्ति में बाधा का मुद्दा उठाया

भारतीय राजदूत के साथ नेपाल की चर्चा, आपूर्ति में बाधा का मुद्दा उठाया
काठमांडो: नेपाल के नए संविधान को लेकर भारत-नेपाल संबंधों में असहजता दिखी जब नेपाल सरकार ने भारतीय राजदूत को बुलाकर भारत की तरफ से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में ‘‘बाधा’’ का मुद्दा उठाया। भारत ने भी आज एक बार फिर ‘‘विश्वसनीय और असरदार’’ तरीके से इस देश की अशांति को दूर करने के लिए दबाव बनाया।

नेपाल के विदेश मंत्री खागा राज अधिकारी ने भारतीय राजदूत रंजीत राय को बुलाया क्योंकि नए संविधान का विरोध कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर प्रमुख कारोबारी जांच चौकी को अवरूद्ध कर दिया। सूत्रों के अनुसार, राय ने नेपाली नेता से कहा कि अवरोध नेपाल की तरफ कुछ वर्गों द्वारा अशांति, आंदोलन और प्रदर्शन के कारण है।

खास बात यह है कि इससे पहले आज भारत ने नेपाल से ‘‘विश्वसनीय और असरदार तरीके से’’ वर्तमान शांति के कारणों से निपटने को कहा। अधिकारी ने राय को यहां विदेश मंत्रालय में बुलाया और सीमा जांच चौकियों पर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। महेंद्र बहादुर पाण्डेय संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए अमेरिका में होने के कारण अधिकारी कार्यवाहक विदेश मंत्री की भूमिका में हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अधिकारी ने नेपाल में जरूरी आपूर्ति करने वाले वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही में भारत सरकार का सहयोग भी मांगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय राजदूत, नेपाल, चर्चा, Indian Ambassador, Indian Ambassador In Nepal Ranjit Rae, Discussion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com