विज्ञापन

शादी से पहले पार्टनर से जरूर करें ये 10 बातें, Relationship Expert ने बताया तभी अच्छा चलेगा रिश्ता

Relationship Tips: रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताती हैं, शादी से पहले हर किसी को अपने पार्टनर से 10 बातें जरूर करनी चाहिए, ताकि बाद में झगड़े और गलतफहमियां न हों. आइए जानते हैं इनके बारे में-

शादी से पहले पार्टनर से जरूर करें ये 10 बातें, Relationship Expert ने बताया तभी अच्छा चलेगा रिश्ता
शादी से पहले पार्टनर से जरूर करें ये 10 बातें

Relationship Tips: शादी सिर्फ दो लोगों का साथ नहीं होता, बल्कि दो जिंदगियों का जुड़ाव होता है. ऐसे में शादी से पहले एक-दूसरे को समझ लेना बेहद जरूरी  है, ताकि आगे चलकर रिश्ते में किसी तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े.  रिलेशनशिप थेरेपिस्ट और मीडिया पर्सनालिटी किम्बर्ली मोफिट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने 10 बातों का जिक्र किया है. रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताती हैं, शादी से पहले हर किसी को अपने पार्टनर से ये 10 बातें जरूर करनी चाहिए, ताकि बाद में झगड़े और गलतफहमियां न हों. आइए जानते हैं इनके बारे में-

एक महीने तक रोज सुबह बस 3 मिनट मलासन करने से क्या होगा? Yoga एक्सपर्ट ने बताया दूर हो जाएंगी ये 4 बड़ी दिक्कत

नंबर 1- पैसों की बात

पैसे कैसे खर्च होंगे, ये पहले तय कर लें. सब कुछ 50/50 होगा या कमाई के हिसाब से खर्च बंटेगा? जॉइंट अकाउंट होगा या अलग-अलग? शादी से पहले पार्टनर से ये बात करना बेहद जरूरी है.

नंबर 2- परवरिश और संस्कार

आप दोनों की परवरिश अलग हो सकती है. ऐसे में एक-दूसरे को लेकर या एक-दूसरे के माता-पिता को लेकर आपकी क्या उम्मीदें हैं, इस पर खुलकर बात करें.

नंबर 3- राजनीति और संस्कृति

आप दोनों के राजनीतिक या सांस्कृतिक विचार एक जैसे हैं या अलग? क्या आप अपने मतभेदों को समझकर साथ रह सकते हैं? आगे चलकर आपके बच्चों की परवरिश, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है, इसलिए इस मुद्दे पर भी खुलकर बात करें.

नंबर 4- सख्त 'ना' पर करें बात 

कौन-कौन सी बातें आप कभी स्वीकार नहीं करेंगे? जैसे पालतू जानवर रखना, शहर बदलना या अलग बेड में सोना, आदि. अगर आपके मन में भी कोई ऐसी बात है, तो शादी से पहले इन मुद्दों को खुलकर सामने रखें. 

नंबर 5- सपने और भविष्य

एक-दूसरे के सपनों को समझना जरूरी है. आप लाइफ में क्या करना चाहते हैं? एक साल, पांच साल या रिटायरमेंट के बाद खुद को कहां देखते हैं? इन सब मुद्दों पर बात करें.

नंबर 6- मेहमान नवाजी

घर पर कितने लोगों को बुलाना पसंद है? क्या आप पार्टी-लविंग हैं या घर में शांति पसंद करते हैं? इस पर तालमेल जरूरी है.

नंबर 7- डेली रूटीन

क्या आप लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं या आपको अपना निजी स्पेस चाहिए? आपके सुबह उठने का समय क्या है, नाश्ता कब करते हैं, सोने का टाइम क्या है, आपका दिन कैसे चलता है? इन छोटी-छोटी बातों को भी खुलकर रखें. 

नंबर 8- खर्चे

बड़ी चीजों पर खर्च कैसे होगा? छुट्टियों पर कितना खर्च करेंगे? इस तरह की बातों पर भी एक-दूसरे की राय जानना जरूरी है.

नंबर 9- शादी के बाद बदलाव

क्या आप शादी के बाद कुछ बदलाव की उम्मीद रखते हैं? जैसे दोस्तों से मिलना कम करना या परिवार से दूरी? इस पर पहले बात कर लें.

नंबर 10- मुश्किल बातें

इन सब से अलग अगर कोई बीमार पड़ जाए या कुछ बुरा हो जाए तो क्या करना है? वसीयत, मेडिकल फैसले आदि चीजों पर भी बात करना जरूरी है.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताती हैं, इन सभी बातों पर शादी से पहले खुलकर और ईमानदारी से बात करना एक मजबूत और खुशहाल रिश्ते की नींव रखता है. समझदारी से शुरू हुआ रिश्ता ही लंबा और गहरा होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com