विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2015

अमेरिकी रेस्त्रां के भीतर भारतीय ने कथित रूप से पत्नी की हत्या की

वाशिंगटन : अमेरिका के डंकिन डोनट्स रेस्त्रां की रसोईं के भीतर 24 वर्षीय भारतीय नागरिक ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक 21 साल की पलक भद्रेशकुमार पटेल मैरीलैंड स्थित इस रेस्त्रां की रसोई में मृत पाई गई। उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई थी।

इस मामले में उसके पति भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल पर हत्या का संदेह है।

पति और पत्नी दोनों इसी रेस्त्रां में काम करते थे। पुलिस ने अब आरोपी पति की तलाश के लिए जनता की मदद मांगी है।

एने अरूंडेज काउंटी के पुलिस अधिकारी जस्टिन मुलकाय ने कहा, ‘‘हम इसे घरेलू हिंसा से संबंधित मामला मान कर चल रहे हैं। वे पति-पत्नी थे और साथ रहते थे।’’ बीते रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे पलक का शव मिलने के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था।

भद्रेश कुमार के बारे में सूचना देने पर 2,000 डॉलर कर इनाम भी रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डंकिन डोनट्स रेस्त्रां, पलक भद्रेशकुमार पटेल, मैरीलैंड, भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल, Dunkin Donuts, Palak Bhadresh Kumar Patel, Maryland, Bhadresh Kumar ChetanBhai Patel, Crime In US, अमेरिका में अपराध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com