इस्लामाबाद:
अलकायदा से जुड़े पाकिस्तान के एक प्रमुख आतंकवादी ने भारत में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से जाने के बाद भारत आतंकवादी हमलों के लिए मुख्य निशाना बनेगा।
अलकायदा के ‘कंपनी कमांडर’ रह चुके जैश-ए-मोहम्मद के पूर्व नेता अश्मातुल्लाह मुआविया ने एक बयान जारी करके 2008 मुंबई आतंकी हमले में शामिल रहे अजमल कसाब और वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हमला मामले में दोषी अफजल गुरु की तारीफ की।
उसने चेतावनी दी कि भारत में आतंकी हमलों में इजाफा होगा क्योंकि अमेरिकी सेना के इस क्षेत्र से हटने के बाद जेहादी संगठन अपना ध्यान अफगानिस्तान से हटाकर कश्मीर पर केन्द्रित करेंगे।
‘द लांग वॉर जर्नल’ की खबर के अनुसार, मुआविया की टिप्पणियां आईएसआई के जेहादी संगठनों के साथ रिश्तों की ओर इशारा कर रहे हैं।
खबर में दावा किया गया कि आईएसआई अतीत में जिन संगठनों को समर्थन और निर्देश दे चुका है अब उन्हें नियंत्रित नहीं कर पा रहा है।
मुआविया का बयान 24 फरवरी को जेहादी ‘जामिया हफसा उर्दू फारम’ में छपा और निजी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप द्वारा इसका अनुवाद किया गया।
अलकायदा के ‘कंपनी कमांडर’ रह चुके जैश-ए-मोहम्मद के पूर्व नेता अश्मातुल्लाह मुआविया ने एक बयान जारी करके 2008 मुंबई आतंकी हमले में शामिल रहे अजमल कसाब और वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हमला मामले में दोषी अफजल गुरु की तारीफ की।
उसने चेतावनी दी कि भारत में आतंकी हमलों में इजाफा होगा क्योंकि अमेरिकी सेना के इस क्षेत्र से हटने के बाद जेहादी संगठन अपना ध्यान अफगानिस्तान से हटाकर कश्मीर पर केन्द्रित करेंगे।
‘द लांग वॉर जर्नल’ की खबर के अनुसार, मुआविया की टिप्पणियां आईएसआई के जेहादी संगठनों के साथ रिश्तों की ओर इशारा कर रहे हैं।
खबर में दावा किया गया कि आईएसआई अतीत में जिन संगठनों को समर्थन और निर्देश दे चुका है अब उन्हें नियंत्रित नहीं कर पा रहा है।
मुआविया का बयान 24 फरवरी को जेहादी ‘जामिया हफसा उर्दू फारम’ में छपा और निजी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप द्वारा इसका अनुवाद किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आतंकी हमला, भारत, धमकी, पाक आतंकी, इस्लामाबाद, Terror Attacks, India, Threat, Pakistani Terrorist, Islamabad