विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

अपने और विश्व के लिए महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दे सकते हैं भारत-अमेरिका : व्हाइट हाउस

अपने और विश्व के लिए महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दे सकते हैं भारत-अमेरिका : व्हाइट हाउस
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा... (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाओस में हुई मुलाकात के लगभग एक सप्ताह बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि जब भारत और अमेरिका सहयोग करते हैं तो वे सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दे सकते हैं.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया, अमेरिका और भारत कई साझा प्राथमिकताओं पर एक साथ काम करते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात को लेकर बेहद संशय था कि अगर भारत जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल निकालने के लिए सकारात्मक रूप से जुड़ने के लिए तैयार नहीं होता है तो क्या पेरिस जलवायु परिवर्तन हो पाएगा? लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करके दिखाया। उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा और अन्य वैश्विक नेताओं से लगातार विमर्श किया.’’

अर्नेस्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात का प्रमाण है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र जब आपस में सहयोग करते हैं तो वे बेहद महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दे सकते हैं. इन कार्यों का महत्व सिर्फ दो देशों के लिए नहीं बल्कि पूरे ग्रह के लिए होता है और राष्ट्रपति को भारत एवं अमेरिका के उन संबंधों की विरासत पर गर्व है, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व में स्थापित किया गया.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत, व्हाइट हाउस, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, US, India, Narendra Modi, Barack Obama