विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

भारत ने पगड़ी मुद्दे पर इटली के दूत से की बात

नई दिल्ली: सुरक्षा जांच के नाम पर रोम हवाईअड्डे पर सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल को पगड़ी उतारने के लिए कहने की एक घटना के मद्देनजर सिखों की चिंताओं को लेकर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इटली के राजदूत डेनियल मैनसिनी से बात की।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां पर बताया कि सचिव (पश्चिम) सुधीर व्यास ने मैनसिनी को बुलाया और हालात की संवेदनशीलता से अवगत कराया।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘राजदूत ने कहा कि इटली में सिखों की बड़ी आबादी रहती है और ऐसे मुद्दों पर सिख समुदाय की चिंताओं के प्रति प्रशासन संवेदनशील है। उन्होंने कड़े दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया जिसे ऐसे मामलों में पालन करने को लेकर अधिकारियों को जारी किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुद्दे की संवेदनशीलता के प्रति वह फिर से इटली के अधिकारियों को अवगत कराएंगे।’’

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित सिख प्रतिनिधिमंडल को 6 अगस्त को रोम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पगड़ी उतारने को कहा गया। इसके बाद रोम में भारतीय दूतावास ने हवाईअड्डा प्रशासन के साथ ही इतालवी विदेश कार्यालय के समक्ष मामला उठाया।

सूत्र ने कहा कि भारतीय मिशन से सूचना मिलने पर इतालवी विदेश कार्यालय ने हवाई अड्डा प्रशासन से कहा कि उन्हें बिना पगड़ी उतारे आगे जाने दें। वीआईपी लांज के जरिये कल देर रात प्रतिनिधिमंडल दुबई के लिए रवाना हुआ।

सूत्र ने कहा कि साउथ ब्लॉक में आज की बैठक में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) ने इतालवी दूत को हालात की संवेदनशीलता के बारे में बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com