
इस्लामाबाद:
भारत और पाकिस्तान सियाचिन ग्लेशियर को लेकर चल रहे सैन्य गतिरोध पर अगले दौर की वार्ता इस्लामाबाद में 11-12 जून को करेंगे। पाकिस्तान के नागरिक एवं सैन्य नेतृत्व ने दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान के विसैन्यीकरण का आह्वान किया है जिसके मद्देनजर यह वार्ता हो रही है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने आज शाम कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत सियाचिन मुद्दे पर 11-12 जून को इस्लामाबाद में वार्ता करेंगे।’’ उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। सियाचिन पर अंतिम दौर की वार्ता करीब एक वर्ष पहले दिल्ली में हुई थी।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने आज शाम कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत सियाचिन मुद्दे पर 11-12 जून को इस्लामाबाद में वार्ता करेंगे।’’ उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। सियाचिन पर अंतिम दौर की वार्ता करीब एक वर्ष पहले दिल्ली में हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं