विज्ञापन

भारत-पाक रिश्तों पर बयान से पनामा में भूकंप के तेज झटकों तक, पढ़ें दुनिया की टॉप 10 खबरें

इंडोनेशिया में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को मौत की सजा हो सकती है. सभी पर सिंगापुर के झंडे वाले जहाज से 106 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथ’ की तस्करी करने का आरोप है.

????-??? ??????? ?? ???? ?? ????? ??? ????? ?? ??? ????? ??, ????? ?????? ?? ??? 10 ?????
दुनिया की टॉप 10 खबरें.

इंडोनेशिया में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को मौत की सजा हो सकती है. सभी पर सिंगापुर के झंडे वाले जहाज से 106 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथ’ की तस्करी करने का आरोप है.

  1. पीएम नरेन्द्र मोदी पांच अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा पर आएंगे. राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समाचार पोर्टल अदादेराना डॉट एलके की खबर के मुताबिक, दिसानायके ने संसद में अपने संबोधन के दौरान मोदी की यात्रा की तारीख की घोषणा की. विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पीएम मोदी 2024 में राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए कोलंबो आएंगे.

  2. लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिजली कटौती के बाद पहला विमान उतरा. पहले हवाई अड्डा प्रशासन ने कहा था कि वह शुक्रवार देर रात से कुछ उड़ानों का सुरक्षित तरीके से संचालन करने में सक्षम होंगे. हवाई अड्डे को शुक्रवार को लंदन में एक विद्युत उप केंद्र में आग लगने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से बंद कर दिया गया गया था. हवाई अड्डा बंद होने से करीब 2,00,000 यात्री प्रभावित हुए.

  3. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि युद्ध की योजनाओं को उनके सलाहकार एलन मस्क के साथ उनके व्यापारिक हितों के कारण साझा नहीं किया जाना चाहिए. ट्रंप के इस बयान को प्रशासन में अरबपति उद्यमी की व्यापक भूमिका को सीमित करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप ने यह टिप्पणी ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति कार्यालय) में एक नये लड़ाकू विमान के विकास पर आयोजित बैठक के दौरान की. उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि मस्क को यह बताया जाएगा कि अमेरिका चीन के साथ परिकल्पित युद्ध कैसे लड़ेगा.

  4. बांग्लादेश के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने कहा कि चुनाव निर्धारित समय पर दिसंबर में होंगे और उन्होंने सभी दलों से इसकी तैयारी करने का आग्रह किया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, महफूज ने कहा, "मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने कहा है कि चुनाव समय पर होंगे. चुनाव इस साल दिसंबर में संभावित हैं.  एक समयसीमा पहले ही तय कर दी गई है और चुनाव उसी समय सीमा के भीतर होंगे। सभी को चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए."

  5. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी (अवामी लीग) की राजनीति में वापसी पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते पार्टी साफ-सुथरे नेतृत्व के तहत राजनीति में आए. यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने यह स्पष्ट किया कि उसकी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है. बीएनपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने राजधानी ढाका में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, "अगर वह व्यक्ति जो अवामी लीग का नेतृत्व करेगा, किसी अपराध का दोषी नहीं है, छात्रों की हत्या नहीं की है, या विदेशों में धन की हेराफेरी या धनशोधन नहीं किया है, तो उक्त पार्टी राजनीति क्यों नहीं कर सकती?"

  6. पनामा के प्रशांत तट पर शुक्रवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये, लेकिन राजधानी में इसका अधिक प्रभाव नहीं दिखा. ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे' के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में बुरीका से लगभग 123 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था और इसकी तीव्रता 6.2 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. राष्ट्रीय नागरिक रक्षा सेवा केंद्र ने कहा कि मध्य पनामा के कई प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये, लेकिन किसी के घायल होने या क्षति की कोई सूचना नहीं है.

  7. इजराइल की शीर्ष अदालत ने देश की आंतरिक सुरक्षा सेवा एजेंसी ‘शिन बेट' के प्रमुख को बर्खास्त करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसले पर शुक्रवार को अस्थाई तौर पर रोक लगा दी. अदालत ने कहा कि ‘शिन बेट' के प्रमुख रोनेन बार की बर्खास्तगी पर तब तक रोक रहेगी, जब तक कि उनकी अपील पर सुनवाई नहीं हो जाती. सर्वोच्च न्यायालय का यह फैसला नेतन्याहू मंत्रिमंडल के रोनेन को ‘शिन बेट' के प्रमुख पद से बर्खास्त करने के प्रधानमंत्री के अनुरोध को मंजूरी देने के कुछ घंटों बाद आया. अदालत ने कहा कि वह रोनेन की बर्खास्तगी के फैसले पर आठ अप्रैल तक रोक लगा रही है और इस अवधि में उनकी अपील पर सुनवाई होगी.

  8. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते मौजूदा वक्त में युद्ध के समय को छोड़कर इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में अचानक सकारात्मक बदलाव भी आ सकते हैं. आपसी बातचीत ही दोनों देशों के लिए अपने लंबित मुद्दों को सुलझाने का एकमात्र जरिया है.

  9. पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया लगातार जारी है.  20 मार्च तक आठ लाख से अधिक लोगों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च की समय-सीमा तय की है जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा. इसी के तहत अब तक 8,74,282 अफगानों को पाकिस्तान से वापस भेजा गया है. सरकार ने यह कदम आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया है.

  10. इंडोनेशिया में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को मौत की सजा हो सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. आरोपियों पर सिंगापुर के झंडे वाले जहाज से 106 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथ' की तस्करी करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि राजू मुथुकुमारन (38), सेल्वदुरई दिनाकरन (34) और गोविंदसामी विमलकंधन (45) को जुलाई 2024 में इंडोनेशिया के करीमुन जिले के पोंगकर जल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. तीनों तमिलनाडु के निवासी हैं और सिंगापुर के ‘शिपिंग (जहाजरानी)' उद्योग में कार्यरत थे.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: