विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2011

भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहता है पाक: गिलानी

गिलानी ने कहा है कि उनका मुल्क भारत के साथ सहयोगात्मक और दोस्ताना रिश्ते चाहता है ताकि शांति एवं प्रगति का साझा लक्ष्य हासिल किया जा सके।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनका मुल्क भारत के साथ सहयोगात्मक और दोस्ताना रिश्ते चाहता है ताकि शांति एवं प्रगति का साझा लक्ष्य हासिल किया जा सके। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे अपने संदेश में कहा, इस मौके पर मैं दोहराना चाहता हूं कि हम दोनों देशों के बीच सद्भाव, सहयोगात्मक और मित्रवत रिश्ते चाहते हैं। इसका मकसद शांति, प्रगति एवं समृद्धि के साझा लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा, मैं भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान और खुद की ओर से आपको और भारत की आवाम को मुबारकबाद देता हूं। भारत और पाकिस्तान ने इसी साल फरवरी में शांति प्रक्रिया को बहाल किया था। मुंबई हमले के बाद वार्ता स्थगित हो गई थी। पिछले महीने दिल्ली में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बातचीत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, गिलानी, India, Pakistan, Gilani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com