विज्ञापन
This Article is From May 25, 2012

भारत-पाक आना-जाना नहीं हो पाया आसान

इस्लामाबाद: भारत और पाक के गृहसचिवों की इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिबरल वीजा के करार पर दस्तखत नहीं हो रहे हैं। पहले लग रहा था कि इस मुलाकात में दोनों देशों में आवाजाही का रास्ता बनाना आसान होगा लेकिन किसी वजह से यह करार नहीं हो पा रहा है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक का कहना है कि यह राजनीतिक फैसला है जिसके लिए चिदंबरम को यहां होना चाहिए था।

भारतीय गृह सचिव आरके सिंह की अध्यक्षता में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद से करीब 70 किमी दूर भरबन स्थित एक होटल में पाकिस्तानी गृहसचिव ख्वाजा सिद्दिकी अकबर के नेतृत्व में वहां के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

अधिकारियों ने बताया कि वार्ता शुरू होने से पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री रहमान मलिक से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की।

गुरुवार को वार्ता का पहला दिन था और दोनों पक्षों ने आतंकवाद से मुकाबला, घुसपैठ, नशीली दवाओं की तस्करी, आसान शर्तों पर वीजा, फर्जी मुद्रा वितरित करने वाले नेटवर्क से लेकर दोनों देशों की जेलों में बंद मछुआरों और असैन्य बंदियों की रिहाई सहित कई मानवीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

गुरुवार की वार्ता में गृहसचिव सिंह ने कहा कि भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद तथा मुंबई हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ अतिरिक्त सबूत मुहैया कराए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों को चाहिए कि वह इन सबूतों का उपयोग इन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने में करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India, Pakistan Home Secretaries To Meet, India-Pak Meet In Islamabad, भारत पाकिस्तान में गृहसचिव स्तर की वार्ता, इस्लामाबाद में भारत-पाक वार्ता