वाशिंगटन:
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बारे में अमेरिकी टीवी के मशहूर कार्यक्रम प्रस्तोता जेय लेनो की टिप्पणी पर भारत ने सख्त आपत्ति जताई है। एनबीसी चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘द टूनाइट शो’ के प्रस्तोता लेनो ने सिखों के पवित्र स्थान ‘स्वर्ण मंदिर’ की तस्वीर दिखाई थी और इसे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल उम्मीदवार मिट रोमनी का संभावित ग्रीष्मकालीन आवास बताया था।
अमेरिका की यात्रा पर आए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने रविवार को इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्होंने अमेरिका में नियुक्त भारत की राजदूत निरुपमा राव को अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष इस विषय को उठाने का निर्देश दिया है। रवि ने भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है कि स्वर्ण मंदिर को दिखाने के बाद इस तरह की टिप्पणी की गई।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘स्वर्ण मंदिर सिख समुदाय का सबसे पवित्र स्थान है। यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नववर्ष के मौके पर वहां प्रार्थना करने गए थे। मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति ने इसे दिखाया, वह इसके बारे में अनजान नहीं था। अमेरिकी सरकार को भी इस तरह की चीज पर विचार करना चाहिए।’’
अमेरिका की यात्रा पर आए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने रविवार को इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्होंने अमेरिका में नियुक्त भारत की राजदूत निरुपमा राव को अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष इस विषय को उठाने का निर्देश दिया है। रवि ने भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है कि स्वर्ण मंदिर को दिखाने के बाद इस तरह की टिप्पणी की गई।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘स्वर्ण मंदिर सिख समुदाय का सबसे पवित्र स्थान है। यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नववर्ष के मौके पर वहां प्रार्थना करने गए थे। मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति ने इसे दिखाया, वह इसके बारे में अनजान नहीं था। अमेरिकी सरकार को भी इस तरह की चीज पर विचार करना चाहिए।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं