प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नोबेल पुरस्कार विजेता और म्यांमार की विपक्ष की नेता आंग सान सू ची से मुलाकात की जो उनकी पहली मुलाकात है।
ने पई ताव में पार्क रॉयल होटल के प्रेसीडेंशियल सुइट में दोनों की मुलाकात हुई जहां प्रधानमंत्री ठहरे हैं। यह बातचीत उस दिन हुई है जब मोदी ने दुनिया के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं और 12वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
म्यांमार इस समय इस राष्ट्रीय बहस से गुजर रहा है कि नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की अध्यक्ष और महासचिव सू ची को 2015 के संसदीय चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाए या नहीं। फिलहाल संविधान के एक प्रावधान के चलते उन पर चुनाव लड़ने से रोक लगी है।
सू ची नवंबर 2012 में भारत यात्रा पर आई थीं।
अपने शुरुआती दिनों में वह कई साल तक भारत में रहीं थीं जब उनकी मां डाव खीन यी भारत में राजदूत थीं। सू ची ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ाई की है और 1987 में कुछ समय शिमला के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में फेलो के तौर पर भी बिताया है।
सू ची से मोदी की मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने ट्वीट किया कि म्यांमा की नेता ने प्रधानमंत्री से कहा कि भारत उनका 'दूसरा घर' है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं