विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

भारत है एक अहम सहयोगी, रिश्ते मजबूत करने को लेकर हम प्रतिबद्ध : अमेरिका

भारत है एक अहम सहयोगी, रिश्ते मजबूत करने को लेकर हम प्रतिबद्ध : अमेरिका
जॉन किर्बी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि उनका देश भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी मानता है और उसके साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, 'यह (भारत-अमेरिका संबंध) एक महत्वपूर्ण संबंध है। भारत एक महत्वपूर्ण सहयोगी है, इस क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण देश है तथा हम इस भागीदारी को और अधिक गहरा करने के तरीकों पर लगातार विचार कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इसका आर्थिक पहलू सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण रहा है और अमेरिका तथा भारत के बीच कई भिन्न आर्थिक संबंध हैं।'


किर्बी ने कहा कि विदेश मंत्री जॉन केरी इस संबंध को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जॉन किर्बी, भारत-अमेरिका संबंध, America, John Kirby, Indo-America Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com