नई दिल्ली:
मालदीव में चार साल पहले निर्वाचित हुए राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के इस्तीफे के बाद भारत वहां की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।
नशीद के आदेश पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक न्यायाधीश की गिरफ्तारी के बाद मालदीव में सोमवार को रातभर उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
केंद्र सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, "हम मालदीव की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि नशीद का इस्तीफा और फिर वहां उप राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद का कार्यवाहक राष्ट्रपति होना मालदीव का आंतरिक मामला है और इसका समाधान वहां के नागरिकों द्वारा ही होगा। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सभी मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा।"
प्रवक्ता ने कहा कि मालदीव में शांति बहाल करने के लिए भारत का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग वहां की सरकार के साथ है।
नशीद के आदेश पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक न्यायाधीश की गिरफ्तारी के बाद मालदीव में सोमवार को रातभर उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
केंद्र सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, "हम मालदीव की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि नशीद का इस्तीफा और फिर वहां उप राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद का कार्यवाहक राष्ट्रपति होना मालदीव का आंतरिक मामला है और इसका समाधान वहां के नागरिकों द्वारा ही होगा। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सभी मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा।"
प्रवक्ता ने कहा कि मालदीव में शांति बहाल करने के लिए भारत का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग वहां की सरकार के साथ है।