
शंघाई:
चीन यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शंघाई में टॉप चीन सीईओ से मुलाकात करेंगे और साथ ही भारत-चीन व्यापार मंच को संबोधित करेंगे। इन दौरान करीब दस अरब डॉलर के व्यापार समझौते होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम बीजिंग से शंघाई पहुंचे है, जहां उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ वार्ता की।
पीएम मोदी शनिवार को शंघाई में व्यापार मंच को संबोधित करने से पहले चीन की 20 शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। वहीं इस व्यापार मंच में भारत और चीनी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।
चीन में भारत के राजदूत अशोक के कांत ने इससे पहले कहा था कि उन्हें इस यात्रा के दौरान शंघाई में 20 से ज्यादा व्यवसायिक समझौते होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश करीबी विकासात्मक भागीदारी पर सहमत हुए थे और अब मोदी की चीन यात्रा इसकी रूपरेखा तैयार करेगी कि द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे कैसे बढ़ाया जाए।
कांत ने कहा था कि प्रांतों एवं शहरों के बीच सहयोग से लेकर कौशल विकास, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट शहरों और बाहरी क्षेत्र में सहयोग की दिशा में ठोस प्रगति दिखाई देगी, जो द्विपक्षीय संबंधों को बड़े पैमाने पर आगे ले जाने का काम करेंगे।
प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम बीजिंग से शंघाई पहुंचे है, जहां उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ वार्ता की।
पीएम मोदी शनिवार को शंघाई में व्यापार मंच को संबोधित करने से पहले चीन की 20 शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। वहीं इस व्यापार मंच में भारत और चीनी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।
चीन में भारत के राजदूत अशोक के कांत ने इससे पहले कहा था कि उन्हें इस यात्रा के दौरान शंघाई में 20 से ज्यादा व्यवसायिक समझौते होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश करीबी विकासात्मक भागीदारी पर सहमत हुए थे और अब मोदी की चीन यात्रा इसकी रूपरेखा तैयार करेगी कि द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे कैसे बढ़ाया जाए।
कांत ने कहा था कि प्रांतों एवं शहरों के बीच सहयोग से लेकर कौशल विकास, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट शहरों और बाहरी क्षेत्र में सहयोग की दिशा में ठोस प्रगति दिखाई देगी, जो द्विपक्षीय संबंधों को बड़े पैमाने पर आगे ले जाने का काम करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, चीन में पीएम मोदी, पीएम मोदी की चीन यात्रा, भारत-चीन समझौते, शंघाई में पीएम मोदी, Narendra Modi, PM Modi China Visit, Indo-China Pacts, Modi In Shanghai