विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

उड़ते विमान में भारतीय-कनाडाई ने की एयरहोस्टेस की पिटाई, फ्लाइट वापस भेजनी पड़ी

उड़ते विमान में भारतीय-कनाडाई ने की एयरहोस्टेस की पिटाई, फ्लाइट वापस भेजनी पड़ी
प्रतीकात्मक फोटो
टोरंटो: नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को उस वक्त वापस टोरंटो लाना पड़ा जब 47 साल के एक भारतीय-कनाडाई शख्स ने कथित तौर पर एक महिला विमान परिचारिका की विमान में उस वक्त पिटाई कर दी जब विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था।

एलबर्टा में रहने वाले जसकरन सिद्धू को विमान के टोरंटो स्थित पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विमान संख्या एसी6006 के उड़ान भरने के कार्यक्रम को नए सिरे से तय किया गया है ।

पुलिस ने बताया कि सिद्धू पर आरोप है कि उसने विमान परिचारिका पर हमला किया और विमान की सुरक्षा खतरे में डाली। पील क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि सिद्धू ने रात 12:42 बजे कथित तौर पर विमान परिचारिका पर हमला किया। विमान परिचारिका को मेडिकल देखभाल की जरूरत पड़ी। जिस वक्त हमला किया गया उस समय विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, एयरहोस्टेस की पिटाई, नई दिल्ली-कनाडा, Air India, Flight Attendant Assaulted