विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

भारत-ऑस्ट्रेलिया परमाणु समझौते की प्रक्रिया पूरी, पीएम मोदी ने बताया- मील का पत्थर

भारत-ऑस्ट्रेलिया परमाणु समझौते की प्रक्रिया पूरी, पीएम मोदी ने बताया- मील का पत्थर
पीएम मोदी, टर्नबुल मैलकम के साथ (तस्वीर @MEAIndia द्वारा ट्वीट की गई)
अंतालिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असैन्य परमाणु समझौता के लागू होने की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों में इसे एक मील का पत्थर बताया।

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल मैलकम से अपनी पहली मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा, 'दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौता एक मील का पत्थर तथा भरोसे और विश्वास का परिचायक है।' ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते के प्रशासनिक व्यवस्था समेत सभी प्रकियाएं पूरी होना दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट में दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु समझौते के लागू होने की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की। इसके साथ ही यह समझौता औपचारिक रूप से लागू हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया, परमाणु समझौता, न्यूक्लियर डील, जी-20 सम्मेलन, Narendra Modi, Australia, Nuclear Deal, G-20 Summit