इस्लामाबाद:
हाल ही में दुनिया से चल बसे अपने एक विधायक को एक भारतीय न्यूज चैनल द्वारा संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर पेश किए जाने से नाराज पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारत से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा है।
एक चैनल ने हैदराबाद धमाकों से जुड़े अपने एक कार्यक्रम में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता मंजर इमाम की तस्वीर दिखाते हुए उन्हें संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर पेश किया था।
इमाम की 17 जनवरी को कराची में तालिबान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि चैनल ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है या नहीं।
कराची में पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने हैदराबाद धमाकों में इमाम का नाम ‘‘घसीटने’’ के लिए भारत से औपचारिक माफी की मांग की। इमाम सिंध विधानसभा के सदस्य रह चुके थे।
एक चैनल ने हैदराबाद धमाकों से जुड़े अपने एक कार्यक्रम में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता मंजर इमाम की तस्वीर दिखाते हुए उन्हें संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर पेश किया था।
इमाम की 17 जनवरी को कराची में तालिबान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि चैनल ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है या नहीं।
कराची में पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने हैदराबाद धमाकों में इमाम का नाम ‘‘घसीटने’’ के लिए भारत से औपचारिक माफी की मांग की। इमाम सिंध विधानसभा के सदस्य रह चुके थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं