अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही संकटग्रस्त अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने के उसके प्रयासों के लिहाज से महत्वपूर्ण सहयोगी हैं।
विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं से कहा, हम अफगानिस्तान के नेतृत्व में सुलह की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना करते हैं। एक सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान जोकि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, उसके निर्माण में मदद के लिहाज से पाकिस्तान निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भागीदार है। हर्फ ने कहा, लेकिन मैं भारत के बारे में भी यही बात कहूंगी कि भारत भी अफगानिस्तान समेत एक स्थिर एवं सरक्षित क्षेत्र के निर्माण में मदद के लिहाज से एक महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में सुरक्षा मुद्दों विशेषकर 2014 के बाद दोनों दक्षिण एशियाई देशों के साथ काम करता रहेगा।
पाकिस्तान के सुरक्षा हालातों एवं वहां मौजूद आतंकवाद के खतरे को लेकर सवाल करने पर हर्फ ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान की सरकारें इसे लेकर चिंतित हैं और इस पर लगातार चर्चा जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं