विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर 'शांतिपूर्ण वार्ता' के पक्ष में, अजीत डोभाल बोले- 'बातचीत दिल से हो रही है'

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर 'शांतिपूर्ण वार्ता' के पक्ष में, अजीत डोभाल बोले- 'बातचीत दिल से हो रही है'
अजीत डोभाल और उनके चीनी समकक्ष यांग जिची बीजिंग में। (फोटो-PTI)
बीजिंग: भारत और चीन ने जटिल सीमा विवाद हल करने के लिए और एक निष्पक्ष, तर्कसंगत और परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए 'शांतिपूर्ण बातचीत' के प्रति कायम रहने की सहमति जताई। यह सहमति ऐसे समय में बनी जब जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिशों में चीन की अड़ंगेबाजी से नकारात्मक माहौल है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीमा विवाद हल करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए चीन के उनके समकक्ष यांग जिची से यहां 19वें दौर की सालाना वार्ता की, जिसमें यह फैसला हुआ। दोनों ने 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विस्तृत, गहन और स्पष्ट विचार-विमर्श किया, जिसका सीमा निर्धारण नहीं होने की वजह से दोनों पक्षों के बीच तनाव है।

चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने सीमा के सवाल का हल निकालने के लिए शांतिपूर्ण वार्ता करने पर कायम रहने की सहमति जताई। वे एक निष्पक्ष, तर्कसंगत और परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के प्रयास करेंगे।

डोभाल और जिची सीमा विवाद पर वार्ता करने के लिए अपने-अपने देशों के विशेष प्रतिनिधि हैं। उन्हें इसके अतिरिक्त सभी जटिल द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के अधिकार प्राप्त हैं।

यांग ने बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में डोभाल का स्वागत करते हुए कहा, 'आपकी यात्रा भारतीय पक्ष द्वारा इस बैठक को दिए जाने वाले महत्व को और चीन तथा भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रोत्साहित करने के प्रयासों को पूरी तरह रेखांकित करती है।' उन्होंने कहा, 'चीन-भारत संबंध विशेष महत्व रखते हैं। चीन इस महत्वपूर्ण अवसर का इस्तेमाल द्विपक्षीय संबंधों, सीमा के प्रश्न, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तथा अन्य साझा हितों के मुद्दों पर भारतीय पक्ष के साथ व्यापक, गहन विचार-विमर्श के लिए करने के लिहाज से तैयार है।'

डोभाल ने अपनी टिप्पणी में उनके और यांग के बीच हुई अनौपचारिक वार्ता के महत्व को बताया और कहा कि बातचीत दिमाग से नहीं बल्कि दिल से हो रही है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष मतभेदों से उचित तरीके से निपटेंगे।

दोनों पक्षों ने यह राय साझा की कि चीन-भारत के संबंधों की व्यापक संभावनाएं हैं। इसमें कहा गया है कि द्विपक्षीय संबंध 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सफल भारत यात्रा और 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बाद से व्यापक और तेज विकास के नए कालखंड में प्रवेश कर गए हैं।

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच बनी आम-सहमति को लागू करना चाहिए, उच्चस्तरीय संवाद बढ़ाना चाहिए, सहयोग की क्षमता बढ़ानी चाहिए और चीन-भारत संबंधों को उच्च स्तर तक पहुंचाना चाहिए।

जैश प्रमुख मसूद अजहर पर पठानकोट आतंकी हमले में शामिल रहने के मामले में उस पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध के बारे में भारत के हालिया प्रयासों पर चीन की ओर से तकनीकी अवरोध का मुद्दा भी उठने की बात कही गई है।

साल 2015 को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में 'बहुत सकारात्मक साल' बताते हुए डोभाल ने कहा, 'इससे एक प्रक्रिया शुरू हुई, जिसे लेकर हम बहुत संतुष्ट हैं। कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान में साझेदारी रही है।' साल 2015 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन यात्रा की थी। उन्होंने पीएम मोदी की ओर से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग को अभिवादन प्रेषित किया।

शुरुआती वक्तव्यों के अलावा शेष कार्यवाही को लेकर अधिकारियों ने पूरी तरह गोपनीयता बरती और डोभाल ने खुद भी मीडिया से बातचीत नहीं की। वार्ता से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत का रुख रेखांकित किया था कि एलएसी को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए। पर्रिकर ने आज अपनी चीन यात्रा समाप्त की है। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति की 2014 में हुई भारत यात्रा और पिछले साल अपनी चीन यात्रा, दोनों समय इसे रेखांकित किया था, लेकिन चीन इसे स्वीकार करने के पक्ष में नहीं रहा और उसने एक आचार संहिता का सुझाव दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, चीन, भारत-चीन सीमा विवाद, अजीत डोभाल, यांग जिची, मसूद अजहर, India, China, India-China Border Dispute, Ajit Doval, Yang Jiechi, Masood Azhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com