न्यूयॉर्क:
एक 60 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को न्यूयॉर्क के क्वींस में घर जाते समय बीच रास्ते में चाकू मार दिया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह हमला नफरत की वजह से किया गया. 'द इंडिपेंडेंट' के मुताबिक, नजमा खानम बांग्लादेश की सेवानिवृत्त शिक्षक थी. उन्होंने हत्या के वक्त स्कार्फ पहना हुआ था.
इससे पहले बांग्लादेशी मूल के क्वींस मस्जिद के इमाम और उनके सहयोगी पर एक अकेले बंदूकधारी ने पास से हमला किया था. इसके करीब दो हफ्ते के बाद खानम की हत्या हुई है.खानम पर क्वींस में बुधवार को अपनी दुकान से पति के साथ वापस लौटते समय हमला किया गया और छाती में चाकू मारा गया.
'न्यूयॉर्क डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, खानम के भतीजे और सिपाही, हुमायूं कबीर (35) ने कहा कि मुझे मेरे चाचा ने बताया कि मेरे चाची की मौत हो गई है. वे रो और चिल्ला रहे थे कि मेरी पत्नी को देश में आते ही मार दिया गया, इससे अच्छी तो उनकी बांग्लादेश में जिंदगी थी.
'एबीसी7-आईविटनेस न्यूज' के मुताबिक, इस मामले में न्यूयॉर्क की अमेरिकी-इस्लामी संबंध परिषद (सीएआईआर-एनवाई) ने गुरुवार को पुलिस से अपील की कि चाकू मारने की संभव कारणों की जांच की जाए.
इससे पहले बांग्लादेशी मूल के क्वींस मस्जिद के इमाम और उनके सहयोगी पर एक अकेले बंदूकधारी ने पास से हमला किया था. इसके करीब दो हफ्ते के बाद खानम की हत्या हुई है.खानम पर क्वींस में बुधवार को अपनी दुकान से पति के साथ वापस लौटते समय हमला किया गया और छाती में चाकू मारा गया.
'न्यूयॉर्क डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, खानम के भतीजे और सिपाही, हुमायूं कबीर (35) ने कहा कि मुझे मेरे चाचा ने बताया कि मेरे चाची की मौत हो गई है. वे रो और चिल्ला रहे थे कि मेरी पत्नी को देश में आते ही मार दिया गया, इससे अच्छी तो उनकी बांग्लादेश में जिंदगी थी.
'एबीसी7-आईविटनेस न्यूज' के मुताबिक, इस मामले में न्यूयॉर्क की अमेरिकी-इस्लामी संबंध परिषद (सीएआईआर-एनवाई) ने गुरुवार को पुलिस से अपील की कि चाकू मारने की संभव कारणों की जांच की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नजमा खानम, घृणा अपराध, न्यूयॉर्क डेली, हुमायूं कबीर, Nazma Khanam, Bangladeshi Muslim Woman, NYPD Hate Crimes, NYPD Hate Crimes Task Force, Hate Crime