विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

'न्यूयॉर्क पुलिस प्रशिक्षुओं को मुसलमानों पर ‘भड़काऊ’ वीडियो दिखाया गया'

न्यूयार्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस के प्रशिक्षु अधिकारियों को एक ‘भड़काऊ’ वीडियो दिखाया गया है, जिसमें एक मुस्लिम चरमपंथी को ईसाइयों के सिर में गोली मारते दर्शाया गया है।

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक 72 मिनट की इस वीडियो का शीषर्क ‘द थर्ड जिहाद’ है। इसे कम से कम 1,489 पुलिस अधिकारियों को दिखाया गया। इनमें कई खुफिया अधिकारी भी शामिल थे।

इस वीडियो को लेकर एक नए विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। 11 सितंबर, 2001 को आतंकवादी हमले के बाद न्यूयॉर्क पुलिस पर आरोप लगे थे कि वह यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर खुफिया निगाहें रख रही है।

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में कई और दृश्य भी हैं। इसमें कार बम विस्फोट, बच्चों के साथ यातना और व्हाइट हाउस पर इस्लामी प्रतीक वाला ध्वज दिखाया गया है।

वीडियो में आवाज भी आ रही है। इसकी एक पंक्ति में कहा गया है, ‘यह है इस्लाम का असली एजेंडा। अमेरिका में घुसने और कब्जा करने की रणनीति है। यह एक युद्ध है, जिसके बारे में आप नहीं जानते।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Newyork Police Training, Film Of Muslims, न्यूयॉर्क पुलिस ट्रेनिंग, मुसलमानों पर फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com