चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत होने के बाद इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 2,592 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 150 में से 149 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है, जहां इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है. आयोग ने 409 नए मामलों के सामने आने की पुष्टि भी की, जिनमें से अधिकतर हुबेई प्रांत में हैं. गौरतलब है कि चीन में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 2,442 हो गई थी, वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 76,936 तक पहुंच गई थी.
भारतीय विमान को अनुमति देने के सवाल पर चीन ने किया साफ, नहीं की गई थी देरी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उन्हें इस वायरस से संक्रमित 648 नए मामलों की रिपोर्ट मिली है, जबकि शनिवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और शिनजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन में वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 97 रही थी. संक्रमण से मरने के 96 मामले हुबेई प्रांत के हैं, जबकि एक मामला गुआंगडोंग का है. वहीं आयोग ने कहा कि शनिवार को वायरस से संक्रमित होने के संदिग्ध 882 मामले की जानकारी दी गई थी.
VIDEO: कोरोना का कहर: जापान के जहाज से सोनाली ठक्कर ने भेजा संदेश
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं