विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2012

मादक पदार्थ तस्करी के लिए चीन में चार लोगों को सजा-ए-मौत

बीजिंग: चीन में चार मादक पदार्थ तस्करों को मौत की सजा दी गई और 15 अन्य को मौत की सजा सुनाई गई। संयोग की बात है कि उन्हें यह सजा मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के ‘मादक पदार्थ दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के मौके पर दी गई है।

देश के चार प्रांतों में मादक पदार्थ की तस्करी के लिए कुल 117 लोगों को सजा सुनाई गई। शेन तिआन्लू, जू फुताई और वांग जेंनजांग नाम के ताइवान के तीन नागरिकों को पूर्वी चीन के फुजियांन प्रांत के झांगजू में सजा-ए-मौत दी गई। पूर्वोत्तर जिलीन प्रांत में भी एक व्यक्ति को मौत की सजा दी गई।

झांगजू के मध्यवर्ती अदालत के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी मौत की सजा पर मुहर लगाने के बाद सजा हुई।

ताइवान के तीनों लोगों को नाइटक्लबों में मशहूर कीटामाइन नामक ड्रग के सैकड़ों किलोग्राम की तस्करी का दोषी पाया गया था। इन्हें फुजियान से ही मादक पदार्थो का लेनदेन करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

तीनों ने इन फैसलों के खिलाफ अपील की थी लेकिन झांगजू अदालत ने फैसले को बरकरार रखा। चीन में मादक पदार्थ की तस्करी को एक बड़ा अपराध माना जाता है।

बीजिंग के अनुसार, पिछले चार वर्ष में मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के सुधार के लिए लगभग 9.22 लाख चीनी लोगों को ‘अनिवार्य इलाज’ के लिए भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Four People Lifer For Drug Trafficking, मादक पदार्थ तस्करी, चीन में चार लोगों को सजा-ए-मौत, सजा-ए-मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com