विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2017

चीन में हर साल विकार के साथ पैदा होते हैं 9 लाख बच्चे

बड़ी आबादी के तेजी से वृद्धावस्था की ओर बढ़ने को ध्यान में रखते हुए चीन ने 2016 में दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दे दी.

चीन में हर साल विकार के साथ पैदा होते हैं 9 लाख बच्चे
करीब नौ लाख बच्चे किसी ने किसी विकार के साथ पैदा होते हैं
बीजिंग: चाइना डिसेबल्ड पर्सन्स फेडरेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हर साल बच्चे किसी न किसी बड़ी बिमारी के साथ पैदा होते है. चीन में हर साल करीब नौ लाख बच्चे किसी ने किसी विकार के साथ पैदा होते हैं. ‘चाइना डिसेबल्ड पर्सन्स फेडरेशन’ के अनुसार 1996 में पैदा हुए प्रति 10 हजार बच्चों में 87 बच्चे किसी न किसी तरह के विकार की चपेट में थे. 2010 में यह आंकड़ा बढ़कर करीब 150 हो गया. बड़ी आबादी के तेजी से वृद्धावस्था की ओर बढ़ने को ध्यान में रखते हुए चीन ने 2016 में दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दे दी. इससे पहले दशकों तक एक बच्चे की नीति पर सख्ती से अमल किया गया.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के अनुसार जो महिलाएं दूसरा बच्चा पैदा करने की पात्रता रखती हैं उनमें से 60 फीसदी की उम्र 35 वर्ष या इससे अधिक है.

यह भी पढे़ं : चीन में आया भीषण तूफान ‘हातो’, 9 लोगों की मौत, 1 लापता

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ज्यादा उम्र में गर्भवती होने वाली महिलाओं का आंकड़ा 2017 से 2020 तक 30 लाख प्रतिवर्ष रहेगा. उसने कहा कि इससे भी आगे पैदा होने वाले बच्चों में विकार होने का जोखिम बढ़ गया है.

VIDEO :  भारत को है अंदरूनी खतरा: फ़ारूक अब्दुल्ला​
चीन में 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग विकलांग की श्रेणी में आते हैं. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com