भारत और अमेरिका के संबंधों को 'मजबूत, विश्वसनीय एवं स्थायी' करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि दोनो देशों के रिश्तों की वास्तविक क्षमता को हकीकत का रूप दिया जाना अभी बाकी है तथा भारत में नयी सरकार का आना द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत तथा प्रगाढ़ बनाने का एक स्वाभाविक मौका है।
पहली बार एक संयुक्त संपादकीय लिखते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि यह रिश्तों का एक 'नया एजेंडा' तय करने का वक्त है तथा दोनों देश आकांक्षा के मजबूत स्तर और व्यापक विश्वास के जरिए साधारण और पारंपरिक लक्ष्यों से आगे निकल सकते हैं।
'वाशिंगटन पोस्ट' में प्रकाशित संपादकीय में मोदी और ओबामा ने कहा, 'यह एक ऐसा एजेंडा होगा, जो भारत के महत्वाकांक्षी विकास के एजेंडा को पूरा करने वाले व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे सहयोग को विस्तृत बनाने के लिए परस्पर लाभकारी उपायों को तलाशने में मददगार होगा। इसके साथ ही अमेरिका प्रगति के वैश्विक इंजन के रूप में बरकरार रहेगा।'
मोदी और ओबामा ने कहा कि वैश्विक साझीदार के तौर पर वे खुफिया जानकारियों को साझा करके, आतंकवाद विरोधी लड़ाई तथा कानून-प्रवर्तन संबंधी सहयोग के जरिए अपनी गृह सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही दोनों देश समुद्री क्षेत्र में नौवहन एवं वैध व्यापार की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करेंगे।
दोनों नेताओं ने कहा, 'आज हमारी साझीदारी मजबूत, विश्वसनीय और स्थायी है तथा यह विस्तार भी ले रही है। हमारे संबंध में न सिर्फ संघीय स्तर पर बल्कि राज्य एवं स्थानीय स्तर पर भी, दोनों सेनाओं के बीच, निजी क्षेत्रों तथा सिविल सोसायटी के बीच पहले के मुकाबले अधिक द्विपक्षीय सहयोग शामिल है।' उन्होंने कहा, 'साल 2000 में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यह घोषित कर सके कि हम स्वाभाविक सहयोगी हैं।'
मोदी और ओबामा ने कहा कि दोनों देशों के बीच के संबंध की वास्तविक संभावना को अब भी पूरी तरह से हकीकत की शक्ल देना बाकी है, हालांकि यह साझीदारी मजबूत, विश्वसनीय और स्थायी है। उन्होंने कहा, 'अभी हमारे संबंध की वास्तविक संभावना को अभी पूरी तरह से हकीकत का रूप दिया जाना बाकी है। भारत में नयी सरकार का आना हमारे संबंध को विस्तृत और प्रगाढ़ बनाने का एक स्वाभाविक अवसर है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं