विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

अमेरिका के टेनेसी में तूफान का कहर, 25 लोगों की मौत

अमेरिका में तूफान का कहर देखने को मिला, टेनेसी में आए भीषण तूफान में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हो गये.

अमेरिका के टेनेसी में तूफान का कहर, 25 लोगों की मौत
अमेरिका में तूफान का कहर
वाशिंगटन:

अमेरिका में तूफान का कहर देखने को मिला, टेनेसी में आए भीषण तूफान में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हो गये. इस तूफान से इमारतें ध्वस्त हो गई और बिजली के खंभे उखड़ गए.तूफान के चलते दक्षिण अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के समय को भी बढ़ा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घरों के तूफान की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे. हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई.राष्ट्रीय मौसम विभाग की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘‘अपनी रक्षा कीजिए. यह बहुत ही खतरनाक तूफान है.''

गवर्नर बिल ली ने भी मंगलवार देर रात टि्वटर पर बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. मेयर जॉन कूपर ने बताया कि करीब 150 लोगों को चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया है जबकि शहर में करीब 50 इमारतें ढह गई हैं.गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के मैक्सिको शहर में आए तूफान ‘माइकल' के कारण भी 17 लोगों की मौत हो गयी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com