पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि सिख समुदाय के लिए करतारपुर ‘‘मदीना'' और ननकाना साहिब ‘‘मक्का'' है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार भारत और अन्य देशों से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को बहु-प्रवेश वीजा और ‘ऑन एराइवल' वीजा जारी करेगी.
न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार खान ने कहा कि सरकार पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों की यात्रा के दौरान सिख श्रद्धालुओं को अधिकतम संभव सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी पॉप स्टार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि आतिशबाजियों ने ली सिंगर की जान
खान ने यहां 2 सितंबर को गवर्नर हाउस में एक सिख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको बहु-प्रवेश वीजा जारी किए जाएंगे...यह हमारी जिम्मेदारी है. हम आपको हवाईअड्डे पर वीजा देंगे.''
उन्होंने कहा, ‘‘करतारपुर आपका मदीना है और ननकाना साहिब आपका मक्का है. हम (मुस्लिम) किसी को मक्का या मदीना से दूर रखने की कल्पना भी नहीं कर सकते.''
स्कूल में घुसा सनकी व्यक्ति, चाकू लिया और कर दी 8 बच्चों की हत्या
सम्मेलन में पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर, संघीय और प्रांतीय कैबिनेट के सदस्य और अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, यूरोप तथा अन्य देशों के सिख तीर्थयात्री शामिल हुए.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान इस बात पर सहमत हुए हैं कि पाकिस्तान प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के माध्यम से देश में हर रोज पांच हजार सिख श्रद्धालुओं को आने की अनुमति देगा.
ये है नॉर्वे का पब्लिक टॉयलेट, Photos देख यकीन नहीं कर पा रहे हैं लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं