विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

पाकिस्तान के राजनेता अमेरिका के गुलाम : इमरान खान

पाकिस्तान के राजनेता अमेरिका के गुलाम : इमरान खान
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में नाटो सेना के लिए सप्लाई खोले जाने की वह निंदा करते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नाटो सप्लाई बहाल करने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में नाटो सेना के लिए सप्लाई खोले जाने की वह निंदा करते हैं।

इमरान ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं को तय करना चाहिए कि जब तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना नहीं हटती और ड्रोन हमले बंद नहीं होते अमेरिका से हाथ नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगता है कि पाकिस्तान के राजनेता अमेरिका के गुलाम हैं।

गौरतलब है कि नाटो के हवाई हमले में पाकिस्तानी सैनिको के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने नाटो की सप्लाई पर रोक लगा दी थी जिस पर से हाल ही में रोक हटा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan On NATO Supply, Imran Khan, Imran Khan On NATO Supply, पाकिस्तान में नाटो सप्लाई, इमरान खान, नाटो सप्लाई पर इमरान खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com