विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2015

इमरान खान ने टीवी एंकर रेहम खान से निकाह किया

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में क्रिकेट के कप्तान की सफल पारी खेलने के बाद सियासत में उतरे इमरान खान ने गुरुवार को टीवी एंकर रेहम खान से एक सादे समारोह में निकाह कर लिया, जिसके साथ ही इस संबंध में लगाई जा रही तमाम अटकलें समाप्त हो गईं।

राजधानी के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख 62 वर्षीय इमरान खान और 42 वर्षीय रेहम खान का निकाह क्रिकेटर के फॉर्म हाउस 'बानी गाला' पर मुफ्ती सईद ने कराया।

सइद ने कहा, 'आप जिस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे, मैं उसी के लिए यहां हूं।' इमरान खान की पार्टी 'पीटीआई' की प्रवक्ता शरीन मजारी ने ट्वीट किया, 'बानी गाला में सादे समारोह में इमरान खान और रेहम खान ने निकाह किया। मुफ्ती सईद ने गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया।'



उन्होंने लिखा, 'इमरान खान के निकाह पर उन्हें बधाई। हमें अब उनकी निजता और समारोह को सादा रखने के फैसले का सम्मान करना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'निकाह या वलीमा की कोई दावत नहीं है। कल गरीब बच्चों में खाना बांटा जाएगा।' सईद ने कहा, 'इमरान खान ने उनकी ओर से मुझे मीडिया से बात करने को कहा है। उनका निकाह अभी हुआ है और गवाहों में आन चौधरी, जाकिर खान, रेहम के मित्र अजीज तथा अन्य थे।'

हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या यह निकाह पहले ही हो चुका था।

उन्होंने कहा, 'समारोह सादा था क्योंकि हम पेशावर स्कूल नरसंहार के कारण इसकी बड़ी खुशी नहीं मनाना चाहते थे।' उन्होंने बताया कि 'हक मेहर' 1,00,000 रुपये तय हुआ है।

पहले बीबीसी में मौसम की खबरें पढ़ने वाली एंकर रेहम अब पाकिस्तान के डॉन न्यूज के साथ काम करती हैं और खबरों की मानें तो पहले निकाह से उनके तीन बच्चे हैं।

इमरान खान का पहला निकाह ब्रिटिश सोशलाइट जमिमा खान से हुआ था और उनके दो बेटे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, रेहम खान, रहम खान, पीटीआई पार्टी, पाकिस्तान, Pakistan, Reham Khan, PTI Party