
पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के मुखिया पर उन्हीं की पार्टी की महिला नेता ने लगाए गंभीर आरोप.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इमरान खान पर उन्हीं की पार्टी की महिला नेता के गंभीर आरोप
कहा, इमरान खान की वजह से पार्टी में घुट रही हैं महिला नेता
महिला नेता आयशा गुलालई ने आरोप लगाकर पार्टी छोड़ी
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी राजनीतिक दलों को विदेशों से मिल रहा धन'
आयशा गुलालई ने इमरान खान की तुलना शैतान से करते हुए कहा, 'तहरीक ए इन्साफ' का माहौल बेहद खराब है. इमरान खान मुझे और पार्टी के दूसरी महिला नेताओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं. मैं काफी दिनों से इसे बर्दाश्त कर रही थी.'
ये भी पढ़ें: ‘पंजाब का शेर’ कहे जाने वाले पीएम नवाज शरीफ का इस्तीफा
आयशा ने आरोप लगाया कि इमरान खान मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ पर तो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन ये (इमरान खान) तो चरित्रहीन हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का कोई भी प्रधानमंत्री पूरा नहीं कर पाया अपना पांच साल का कार्यकाल
आयशा ने कहा कि उन्हें किसी तरह के पद का लोभ नहीं है, क्योंकि इस वक्त लोग तहरीक ए इन्साफ पार्टी में आ रही हैं, लेकिन वह छोड़ रही हैं. नवाज शरीफ की पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर आयशा ने कहा कि फिलहाल उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है.
वीडियो: क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म?
'पार्टी ही नहीं, एमएनए का भी पद छोड़े आयशा': 'तहरीक ए इन्साफ' के नेता फव्वाद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी जैसा माहौल कहीं नहीं है. हम आयशा से जानने की कोशिश करेंगे कि उन्हें क्या परेशानी है. अगर वह पार्टी छोड़कर जा रही हैं तो उन्हें एमएनए का भी पद छोड़ना चाहिए. क्योंकि वह चुनाव नहीं जीती हैं. उन्हें पार्टी ने एमएनए बनाया है.' इससे पहले तहरीक ए इन्साफ की महिला नेता नाज बलूज पार्टी छोड़कर जा चुकी हैं.
इनपुट: PTI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं