विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हुई यूक्रेनी हमले में 89 सैनिकों की मौत : रूसी रक्षा मंत्रालय

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों का गुस्सा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बजाय सैन्य कमांडरों पर फूट रहा है.

अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हुई यूक्रेनी हमले में 89 सैनिकों की मौत : रूसी रक्षा मंत्रालय
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सैनिकों के अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के कारण यूक्रेन के मिसाइल हमले में 89 सैनिकों की मौत हुई.
मास्को:

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रूसी सैनिकों के अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के कारण यूक्रेन के मिसाइल हमले में 89 सैनिकों की मौत हुई. कुछ रूसी आलोचकों के बढ़ते गुस्से के बीच मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया आई है. आलोचक यूक्रेन में आधे-अधूरे अभियान पर तेजी से मुखर हो रहे हैं. इस हमले में रूसी सैनिकों की मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. मास्को ने पहले कहा था कि सप्ताहांत के यूक्रेनी हमले में 63 रूसी सैनिक मारे गए. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों का गुस्सा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बजाय सैन्य कमांडरों पर फूट रहा है.

रायटर्स के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चार यूक्रेनी मिसाइलों ने पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाली क्षेत्रीय राजधानी डोनेट्स्क के जुड़वा शहर मकीवका में एक व्यावसायिक कॉलेज में एक अस्थायी रूसी बैरक को निशाना बनाया. इस हमले पर एक आधिकारिक जांच शुरू की गई है, मगर हमले का मुख्य कारण स्पष्ट रूप से सैनिकों द्वारा मोबाइल फोन का अवैध रूप से बड़े पैमाने पर उपयोग करना था.

मॉस्को में बुधवार दोपहर 1 बजे जारी बयान में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, "मोबाइल फोन के अवैध इस्तेमाल के कारण दुश्मन को मिसाइल हमले के लिए सैनिकों के स्थान को ट्रैक करने और निर्धारित करने में मदद मिली." यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को एक वीडियो संबोधन में हमले का कोई उल्लेख नहीं किया. उन्होंने कहा कि रूस जल्द एक बड़ा आक्रमण करने वाला है. ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, "हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूस के मौजूदा आकाओं ने युद्ध के रुख को मोड़ने और कम से कम अपनी हार को टालने की कोशिश करने के लिए जो कुछ भी बचा है, उसे फेंक देंगे. हमें इसे बाधित करना होगा. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.

आतंकवादियों को हारना चाहिए. उनके नए आक्रमण का कोई भी प्रयास विफल होना चाहिए." यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसके हमले में रूस के सैनिकों को जान गंवानी पड़ी है. हालांकि, इसने कोई और विवरण नहीं दिया है. रूसी राष्ट्रवादी ब्लॉगर्स और कुछ पूर्व रूसी अधिकारियों ने मकीवका में सैनिकों की मौत को सैकड़ों में बताया है. हालांकि, कुछ का कहना है कि ये अनुमान अतिशयोक्तिपूर्ण हैं. यह हमला पुतिन के लिए एक और झटका है.

यह भी पढ़ें-

Video : पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर RPF के कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान, पल भर की भी देर होती तो हो जाता हादसा

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर यज्ञ करने आए पुजारियों पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़

2022 में असम में एक भी गैंडे का शिकार नहीं हुआ, 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा

ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ जैसा जंगली जानवर, तलाश में जुटा वन विभाग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com