नई दिल्ली:
प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने भारत में दैनिक जीवन पर एक पूरी फिल्म बनाने का फैसला किया है जो कि विभिन्न उपयोक्ताओं या शौकिया फिल्मकारों की क्लिपों पर आधारित होगी।
कंपनी का कहना है कि इस परियोजना ‘भारत एक दिन में’ के निर्माता रिडली स्काट व अनुराग कश्यप होंगे। इसका निर्देशन रिची मेहता करेंगे।
गूगल का कहना है इसके तहत लोग,‘ अपने एक दिन को शूट कर सकते हैं। इसमें परिवार, दोस्त, कामकाजी जिंदगी, अपेक्षाएं, प्यार व चिंताएं आदि का फिल्मांकन किया जा सकता है।’ इसके तहत चुने गई क्लिप को वृत्तचित्र फिल्म में शामिल किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि इस परियोजना ‘भारत एक दिन में’ के निर्माता रिडली स्काट व अनुराग कश्यप होंगे। इसका निर्देशन रिची मेहता करेंगे।
गूगल का कहना है इसके तहत लोग,‘ अपने एक दिन को शूट कर सकते हैं। इसमें परिवार, दोस्त, कामकाजी जिंदगी, अपेक्षाएं, प्यार व चिंताएं आदि का फिल्मांकन किया जा सकता है।’ इसके तहत चुने गई क्लिप को वृत्तचित्र फिल्म में शामिल किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं