विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

Rishi Sunak "बहुत अमीर" हैं UK का अगला PM बनने के लिए? ये रहा उनका जवाब

कुछ दिन पहले ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) का सालों पहले का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था जिसमें वो यह कहते हुए नज़र आ रहे थे कि कामकाजी वर्ग (Working Class) से उनके दोस्त नहीं है. और केवल समाज के उच्च वर्ग से उनके दोस्त हैं.  

Rishi Sunak "बहुत अमीर" हैं UK का अगला PM बनने के लिए? ये रहा उनका जवाब
Rishi Sunak ब्रिटेन में PM पद की दौड़ में आगे चल रहे उम्मीदवारों में से एक हैं (File Photo)

ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (UK) का अगला प्रधानमंत्री (Next PM) बनने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को इन अटकलों पर लगाम लगा दी कि वो आर्थिक संकट के दौरान देश को चलाने के लिए ज्यादा अमीर हैं. रॉयटर्स के अनुसार,  उन्होंने कहा कि उनके पास चुनौतियों को झेलने का भी अनुभव है.  सुनाक ने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) सरकार के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद जॉनसन सरकार के मंत्रियों के इस्तीफों की बाढ़ आ गई. ऋषि सुनाक ने कहा कि वो लोगों को आंकलन उनके बैंक अकाउंट से नहीं बल्कि उनके चरित्र से करते हैं, और वो उम्मीद करेंगे कि दूसरे भी ऐसा ही करेंगे."

उनसे बीबीसी रेडियो पर पूछा गया था कि क्या वो देश के वित्तीय दबाव को समझते हैं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " जब महामारी आई तब मुझे पूरी तरीके से यह समझ आया कि देश में करोड़ों लोगों पर उपर से नीचे तक इसका असर हो सकता है." 

इससे पहले ऋषि सुनाक का सालों पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो यह कहते हुए नज़र आ रहे थे कि कामकाजी वर्ग से उनके दोस्त नहीं है. और केवल समाज के उच्च वर्ग से उनके दोस्त हैं.  इससे लोगों में उनकी यह छवि पहुंची थी कि ऋषि सुनाक को कामकाजी वर्ग की चुनौतियों की पहचान नहीं हैं और एक नेता के तौर पर वो कामकाजी वर्ग मध्यम वर्ग से शायद कम जुड़ पाएं. इस वीडियो के वायरल होने को ऋषि सुनाक की प्रधानमंत्री पद की  दावेदारी के लिए एक धक्का माना जा रहा था.   

ऋषि सुनाक के नाना-नानी सालों पहले UK आए थे. उनके पिता एक डॉक्टर थे और उनकी मां एक फार्मेसी चलाती थीं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com