विज्ञापन

'इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया तो...': डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी बड़ी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 से पहले रिहा नहीं किया गया तो मैं जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करूंगा तो मिडिल ईस्ट में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

'इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया तो...': डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी बड़ी चेतावनी
वॉशिंगटन:

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा के उग्रवादियों को चेतावनी दी कि अगर उनके पदभार संभालने तक इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. बता दें कि बाइडेन प्रशासन कूटनीतिक स्तर पर इजरायल-हमास युद्ध समाप्त करने में विफल रहा है.  साथ ही अब तक ऐसा समझौता करवाने में भी विफल रहा है, जिससे 14 महीने पहले पकड़े गए बंधकों को छुड़ाया जा सके.

20 जनवरी तक बंधकों को रिहा किया जाए

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 से पहले रिहा नहीं किया गया तो मैं जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करूंगा तो मिडिल ईस्ट में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. और उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है. जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा कठोर सजा दी जाएगी. बंधकों को तुरंत रिहा करें! 

इसे लेकर ट्रंप के सहयोगियों ने भी उम्मीद जताई है कि अगले साल की शुरुआत में उनके पद पर लौटने से पहले युद्धविराम और बंधकों की रिहाई का समझौता हो जाएगा. बता दें कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर आजतक का सबसे जानलेवा हमला किया था. इस हमले में 1,208 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर नागरिक थे. 

हमास के हमले के दौरान 251 लोगों को बना लिया था बंधक

इस हमले के दौरान हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें से 97 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 35 के बारे में सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्वसनीय माने जाने वाले क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल के जवाबी अभियान में गाजा में 44,429 लोग मारे गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com