विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

कानून बनाने से ज्यादा, मैं व्यर्थ के कानून खत्म करने में आनंदित होता हूं: मोदी

कानून बनाने से ज्यादा, मैं व्यर्थ के कानून खत्म करने में आनंदित होता हूं: मोदी
न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां अनिवासी भारतीयों की विशाल भीड़ के समक्ष कांग्रेस सहित पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि वे नए नए कानून बनाने के लिए अपनी पीठ थपथपाती थीं जबकि उनकी सरकार ने पुराने पड़ चुके कानूनों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है।

मैनहटन के बीचों बीच स्थित मेडिसन स्क्वायर गार्डन में अपने स्वागत में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पुराने पड़ चुके कानूनों को समाप्त करने की अपनी सरकार की मुहिम से अनिवासी भारतीयों को अवगत कराते हुए कहा कि पहले की सरकारें इस बात पर गर्व किया करती थी कि उन्होंने 'फलाना कानून बना दिया, ढिकाना कानून बना दिया.।'

कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में एक पार्टी यही बात कहती रही कि उसने ये-ये कानून बनाए। मोदी ने कहा, 'मैंने इसका उलटा शुरू किया है। मैंने जितने बेकार कानून हैं, सबको खत्म करने का फैसला किया है। इतने आउडेटेट (पुराने पड़ चुके) कानून हैं कि कोई उनके जाल में गया तो बाहर नहीं निकल सकता। अगर हर दिन एक कानून खत्म कर सकूं तो मुझे बहुत आनंद होगा।'

उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी नतीजों के अनुमानों पर तंज कसते हुए कहा, 'कोई भी राजनीतिक पंडित या जनमत को प्रभावित करने वाले इस प्रकार के जनादेश को भांप नहीं पाए।' मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। 'जब से मैंने काम संभाला है (प्रधानमंत्री का पद) मैंने 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com