विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

मैक्सिको : 'अर्ल' के कारण भूस्खलन, 40 लोगों की मौत

मैक्सिको : 'अर्ल' के कारण भूस्खलन, 40 लोगों की मौत
मैक्सिको में भूस्खलन (फाइल फोटो)
प्यूबला: उष्णकटिबंधीय तूफान अर्ल के कारण मैक्सिकों में हुए भूस्खलन में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के प्रशांत महासागर तट पर अभी भी एक नया तूफान आने का खतरा बना हुआ है.

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्यूबला के मध्य में हुए इस भूस्खलन में 29 व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिनमें करीब 15 नाबालिग शामिल थे. राज्य के उत्तरी पर्वतीय इलाके में आए भूस्खलन से अनेक घर ध्वस्त हो गए हैं.

वेराक्रूज के गवर्नर ने बताया कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में इसी प्रकार के भूस्खलन में 11 अन्य व्यक्तियों की भी मौत हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को कैरेबियन सागर से शक्तिशाली तूफान अर्ल उठा था और यह बेलीज की राजधानी के दक्षिणी हिस्से से टकराया.

इससे पहले उष्णकटिबंधीय विक्षोभ के कारण सप्ताहांत और मंगलवार को यह मैक्सिको पहुंचा था. हालांकि यह सप्ताहांत था, लेकिन अर्ल ने यहां तबाही मचा दी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hurricane Earl, अर्ल, Mexico, मैक्सिको
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com