
टेक्सास में 50 इंच तक पानी भर गया है. लोग घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा
ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में तकरीबन 200 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं
यह भी पढ़ें: अमेरिका के टेक्सास में 'हार्वे' से भारी तबाही, 5 लोगों की मौत की खबर
हार्वे तूफान सोमवार जब टेक्सास पहुंचा तो वह विनाश का मंजर पीछे छोड़ गया. इस तूफान के अमेरिका की खाड़ी के तट पर पहुंचने के बाद से इलाके में भारी बारिश और तबाही हुई. सैंकड़ो लोग अपनी जान बचाने के लिए मकानों की छतों पर शरण लिये हुए हैं.
ह्यूस्टन के भारतीय वाणिज्य दूतावास के अनुसार ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में कम से कम 200 भारतीय विद्यार्थी बाढ़ में फंस गए हैं. ह्यूस्ट में अच्छी खासी संख्या में भारतीय रहते हैं. उन्हें निकालने का काम जारी है. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार वहां संपर्क बनाए हुए हैं.
@CGHoust has informed me that 200 Indian students at University of Houston are marooned. They are surrounded by neck deep water. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 28 अगस्त 2017
फिलहाल दक्षिण टेक्सास में भयंकर वर्षा हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पानी का स्तर 50 इंच तक पहुंच सकता है. ह्यूस्टन और कई अन्य शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है.
अधिकारियों का कहना है कि उन्हेंने 1000 से अधिक लोगों की जान बचाई है. व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने हार्वे तूफान पर कल कैबिनेट की दूसरी बैठक बुलाई ताकि राहत एवं बचाव प्रयास तेज किए जाएं.We made efforts for delivery of food but US Coast Guard did not allow as boats were required for rescue operations. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 28 अगस्त 2017
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं