विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

पाकिस्तान में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के पत्रकार के घर छापेमारी, जांच का आदेश

पाकिस्तान में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के पत्रकार के घर छापेमारी, जांच का आदेश
इस्लामाबाद: अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के पाकिस्तान संवाददाता ने मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स पर अपने घर में अवैध रूप से छापेमारी करने का आरोप लगाया। उनके इस आरोप के बाद सोशल मीडिया में जमकर निंदा शुरू हुई और पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने पूरी घटना की जांच का आदेश दिया।

सलमान मसूद ने ट्वीट किया कि अर्द्धसैनिक बल ‘रेंजर्स के लोग मेरे घर पर आए और कहने लगे वे परिसर की तलाशी लेना चाहते हैं, हालांकि उनके पास कोई दस्तावेज या वारंट नहीं था। एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी तलाशी अभियान चल रहा है।’’ मसूद ने दूसरे ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी अपलोड की जिसमें अधिकारी उनके रावलपिंडी स्थित घर की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं।

उनके ट्वीट के साथ ही सोशल मीडिया में उबाल आ गया और समाजिक क्षेत्र में काम करने वालों और मीडिया कर्मियों ने इस घटना की निंदा की। मसूद ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है जिनका कहना है कि आतंकवादियों के खिलाफ नियमित तलाशी अभियान चल रहा है। पत्रकार के घर की तलाशी की इस घटना की पत्रकारों द्वारा निंदा किए जाने और संसद की कार्यवाही का बहिष्कार किए जाने के बाद गृह मंत्री निसार अली खान ने इस मामले का संज्ञान लिया।

गृह मंत्री के कार्यालय ने कहा, ‘‘इस तरह की गतिविधियां और छापेमारी अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने गृह मंत्रालय के सचिव से कहा है कि इसका पता करने के लिए उचित ढंग से जांच कराई जाए कि किसकी ओर से और क्यों छापेमारी की गई। पुलिस अधिकारी मुस्तफा तनवीर ने कहा कि कुछ इलाकों में किराये के मकानों की तलाशी ली गई और यह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, न्यूयॉर्क टाइम्स, पाकिस्तान, पाकिस्तानी रेंजर्स, सलमान मसूद, America, NewYork Times, Pakisan, Rangers, Salman Masood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com