पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ऑनर किलिंग (Honour Killing) ने एक भयावह रूप ले लिया है. प्रांत में इस साल के शुरुआती छह महीनों में तथाकथित इज्जत के नाम पर 50 महिलाओं समेत कुल 78 लोगों की हत्या कर दी गई है. प्रांत में कारो-कारी (Karo Kari) के नाम से जानी जाने वालीं यह हत्याएं मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं और इनमें से अधिकांश मामलों में किसी को सजा नहीं हुई है.
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल जनवरी से जून के बीच सिंध में 78 लोगों की ऑनर किलिंग हुई है. 90 फीसदी मामलों में पुलिस की जांच किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है और यह अभी भी बिना किसी नतीजे के जारी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मारे गए लोगों में 50 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं. 60 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए जिनमें से 57 मामले अभी भी लंबित हैं. किसी भी मामले में किसी को सजा नहीं हुई है. अधिकांश मामलों में मृतकों के निकट संबंधी ही आरोपी हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार और मानवाधिकार संगठनों, दोनों द्वारा इन हत्याओं के खिलाफ मुहिम छेड़े जाने के बावजूद इन पर लगाम नहीं लग पा रही है. एक ही परिवार या कबीले के अंदर का मामला होने से ऑनर किलिंग के मामलों की जांच में पुलिस को मुश्किल पेश आ रही है. लेकिन, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मामले में कानून और पुलिस के काम के तरीके में बदलाव करने की जरुरत है.
पाकिस्तान से जुड़ी और भी खबरें...
जम्मू-कश्मीर से Article-370 हटाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अब भारत में डाक सेवा बंद की
जिसका पाकिस्तान को था डर, वैसा ही कुछ कर बैठे संयुक्त राष्ट्र में भाषण के दौरान इमरान खान
पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच के भाई को उम्रकैद, इस वजह से की थी हत्या
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग को 2 दिनों के लिए किया बंद, जानिए वजह
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं