विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

हांगकांग में इस एक लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत है 500 करोड़ रुपये

हांगकांग में इस एक लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत है 500 करोड़ रुपये
हांगकांग: हांगकांग में क्रिसमस से पहले एक लग्जरी अपार्टमेंट 59.47 करोड़ हांगकांग डॉलर में बिका। भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 500 करोड़ से कुछ अधिक बनती है। इस तरह यह शहर और संभवत: एशिया का सबसे मंहगा फ्लैट बन गया है।

द एपल डेली और द स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एक खरीदार ने 5,732 वर्ग फुट के इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए 1,03,700 डॉलर प्रति वर्ग फुट के आधार पर भुगतान किया। डेवलर हेंटरसन लैंड प्रॉपर्टीज की वेबसाईट पर यह अपार्टमेंट 46वें तल पर है और उसमें से मशहूर विक्टोरिया हार्बर दिखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हांगकांग, लग्जरी अपार्टमेंट, प्रॉपर्टी, Hong Kong, Luxury Apartment, Property Market
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com