विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

"पहले कभी ऐसा नहीं देखा": हॉलीवुड स्टार Angelina Jolie, पाकिस्तान की बाढ़ को दुनिया के लिए बताया चेतावनी

पाकिस्तान में बाढ़ (Pakistan Floods) के कारण देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. यह करीब ब्रिटेन के बराबर भूभाग है. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 1,600 लोग मारे जा चुके हैं.

"पहले कभी ऐसा नहीं देखा": हॉलीवुड स्टार  Angelina Jolie, पाकिस्तान की बाढ़ को दुनिया के लिए बताया चेतावनी
पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचीं हैं हॉलिवुड स्टार एंजलीना जोली

हॉलीवुड स्टार (Hollywood Star) और मानवतावादी एंजलीना जोली (Angelina Jolie) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) में  बाढ़ की आपदा (Flood disaster in Pakistan) दुनिया के लिए पर्यावरण पर एक चेतावनी ("wake-up call") है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद पाकिस्तान के लिए और अंतरराष्ट्रीय मदद (International Aid) दिए जाने की मांग की है . पाकिस्तान अभूतपूर्व मानसून से गुजर रहा है जिसके कारण देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. यह करीब ब्रिटेन के बराबर भूभाग है. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में बाढ़ के कारण अब तक 1,600 लोग मारे जा चुके हैं. करीब 7 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं और कई बिना मच्छरों से सुरक्षा देने वाले अस्थाई टैंटों में रह रहे हैं. इन लोगों के पास पीने के साफ पानी और धोने की सुविधाओं का भी अभाव है.   

गुरुवार को जारी हुई एक फुटेज में एंजलीना जोली ने कहा, मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा." एंजलीना जोली पाकिस्तान में 2010 की बाढ़ और 2005 के भूकंप के बाद भी पीड़ितों से मिलने पहुंचीं थीं.   

दुनिया के लिए चेतावनी 

आगे उन्होंने कहा, " अंतरराष्ट्रीय समुदाय को और अधिक मदद देने के लिए प्रोत्साहित करने को मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं. मेरे ख्याल से यह पर्यावरण बदलाव को लेकर यह पूरी दुनिया दुनिया के लिए एक चेतावनी है. पर्यावरण बदलाव ना केवल असलियत है बल्कि इसके परिणाम सामने हैं.  "  

एंजलीना जोली शरणार्थियों के लिए यूनाइटेड नेशन्स हाई कमिश्नर की प्रतिनिधि हैं. उन्होंने दक्षिणी सिंध प्रांत का दौरा किया. यह सबसे बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में से एक है.  यहां एंजलीना ने विस्तापित बाढ़ प्रभावितों से उनके कैंपों में मुलाकात की.   

यूनाटिड नेशन्स ने पाकिस्तान में बाढ़ के बाद दूसरे संकट की भी चेतावनी दी है जो डेंगू, मलेरिया. कोलेरा और डायरिया के तौर पर आएगा.  साथ ही कुपोषण की समस्या भी बढ़ सकती है.  

एंजलीना जोली ने कहा, मैं लोगों से बात कर रही थी और सोच रही थी कि अगर पर्याप्त मदद नीं पहुंची तो ये लोग अगले कुछ और हफ्तों तक काम नहीं चला पाएंगे."

वैज्ञानिकों रिकॉर्ड तोड़ मानसून की बारिश को पर्यावरण में बदलाव से जोड़ कर देख रहे हैं.   
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com