
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी वाक्पटुता का फायदा उठाते हुए भाषण संबंधी अनुबंध किया है, जिसके तहत वह अपने हर भाषण के लिए 200,000 डॉलर लेंगी।
इसी महीने के शुरू में विदेशमंत्री के पद से अवकाश ग्रहण करने वाली 65 वर्षीय हिलेरी को प्रति भाषण, जो रकम मिलने वाली है वह उनके विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए हर वर्ष मिलने वाली एक लाख 86 हजार की तनख्वाह से कहीं अधिक है।
बजफीड ने खबर दी है, अब वह विदेश मंत्री के पद से अवकाश ग्रहण चुकी है, लेकिन उन्हें धन के लिए माथापच्ची नहीं करना होगा। स्थिति से वाकिफ सूत्र के अनुसार, उन्हें प्रति भाषण 200,000 डॉलर मिलेंगे। न्यूयॉर्क की हैरी वाकर एजेंसी क्लिंटन के इस नए कामकाज का लेखा-जोखा रखेगी। यही एजेंसी उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भी कामकाज देख रही है।
एक नागरिक के रूप में हिलेरी ने अपने 11 साल के दौरान 471 बार ऐसा भाषण दिया, जिसके लिए उन्हें भुगतान किया गया और औसतन हर भाषण 189,000 डॉलर मिला। इसी के साथ वह आर्नल स्कैवरजेंगर, अल गोर, डिक चेनी, सारा पालिन के साथ उस क्लब में शामिल हो गई हैं, जो प्रति भाषण छह अंकों से अधिक की रकम लेते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, हिलेरी का भाषण, हिलेरी को भाषण के लिए भुगतान, Hillary Clinton, Speech Of Hillary Clinton, US