अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी की घोषणा इस सप्ताहांत में कर सकती हैं।
67 साल की हिलेरी दूसरी बार इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। वह 2008 में भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थीं, लेकिन अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से वह पिछड़ गई थीं।
'वाल स्ट्रीट जर्नल' ने अनामित लोगों के हवाले से कहा, 'हिलेरी क्लिंटन अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर वर्षों से लग रही अटकलों को विराम देंगी और राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के संबंध में इस सप्ताहांत औपचारिक घोषणा करेंगी।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिलेरी की टीम ने हाल में ब्रूकलिन में ऑफिस के लिए जगह पट्टे पर लेने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। शायद यही ऑफिस उनकी प्रचार मुहिम का मुख्यालय होगा। बहरहाल, हिलेरी के ऑफिस से इस बाबत कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एबीसी न्यूज और वाशिंगटन पोस्ट के चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हिलेरी को उनके संभावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी जेब बुश से आगे बताया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं