
हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
सैनफोर्ड:
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले तेज करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि रिपब्किलन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए ‘अक्षम’ और ‘अयोग्य’ हैं. आम चुनाव से एक सप्ताह पहले 69 वर्षीय हिलेरी ने अपने पिछले तीन दशक से ज्यादा के तजुर्बे का हवाला देकर राष्ट्रपति पद के लिए अपनी जोरदार दावेदारी पेश की.
डेल सिटी में हिलेरी ने कहा, आज से एक हफ्ते बाद, हम अपना अगला राष्ट्रपति और अमेरिका का कमांडर-एन-चीफ चुन रहे होंगे. मैं नहीं समझती कि पसंद कोई और स्पष्ट हो सकती है. डेल सिटी फ्लोरिडा के ओरलेंडो से 70 मील दूर है. यह आठ नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रमुख राज्य है.
हिलेरी ने अपना पूरा दिन फ्लोरिडा में प्रचार कर बिताया और राज्य में तीन रैलियों को संबोधित भी किया.
उन्होंने कहा, मैंने बच्चों और परिवारों के लिए लड़ते हुए अपना करियर बिताया है. मैंने अमेरिकी सीनेट में सेवा दी है, सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति में सेवा दी है. मैं तब सिचुएशन रूम में थी जब ओसामा बिन लादेन को इंसाफ के दायरे में लाया गया था.
भीड़ के ‘हिलेरी. हिलेरी. हिलेरी. के नारों के बीच पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, मैंने आपका आपके विदेशी मंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है. 112 देश गई हूं, दोस्त और दुश्मन से एक तरीके से बातचीत की है. अगर आप मुझे अपना राष्ट्रपति बनने का बड़ा सम्मान प्रदान करते हैं तो मैं सेवा करने को तैयार हूं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डेल सिटी में हिलेरी ने कहा, आज से एक हफ्ते बाद, हम अपना अगला राष्ट्रपति और अमेरिका का कमांडर-एन-चीफ चुन रहे होंगे. मैं नहीं समझती कि पसंद कोई और स्पष्ट हो सकती है. डेल सिटी फ्लोरिडा के ओरलेंडो से 70 मील दूर है. यह आठ नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रमुख राज्य है.
हिलेरी ने अपना पूरा दिन फ्लोरिडा में प्रचार कर बिताया और राज्य में तीन रैलियों को संबोधित भी किया.
उन्होंने कहा, मैंने बच्चों और परिवारों के लिए लड़ते हुए अपना करियर बिताया है. मैंने अमेरिकी सीनेट में सेवा दी है, सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति में सेवा दी है. मैं तब सिचुएशन रूम में थी जब ओसामा बिन लादेन को इंसाफ के दायरे में लाया गया था.
भीड़ के ‘हिलेरी. हिलेरी. हिलेरी. के नारों के बीच पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, मैंने आपका आपके विदेशी मंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है. 112 देश गई हूं, दोस्त और दुश्मन से एक तरीके से बातचीत की है. अगर आप मुझे अपना राष्ट्रपति बनने का बड़ा सम्मान प्रदान करते हैं तो मैं सेवा करने को तैयार हूं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, अमेरिका चुनाव, हिलेरी क्लिंटन, Donald Trump, US, Hillary Clinton, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016