विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

103 साल की उम्र में भी कार चलाते हैं ब्रिटेन के रोज्‍जो, आज तक नहीं हुआ एक भी एक्‍सीडेंट

103 साल की उम्र में भी कार चलाते हैं ब्रिटेन के रोज्‍जो, आज तक नहीं हुआ एक भी एक्‍सीडेंट
जियोवानी रोज्‍जो रोजाना अपनी नीले रंग की मित्‍सुबिशी लेंसर कार चलाते हैं
लंदन: ब्रिटेन के 103 साल के इन ग्रैंडफादर को देश का सबसे उम्रदराज ड्राइवर माना जा रहा है। जियोवानी रोज्‍जो 80 वर्ष से अधिक समय से ड्राइविंग कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनका आज तक एक भी रोड एक्‍सीडेंट नहीं हुआ है।

कार चलाकर पत्‍नी की कब्र तक जाते हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व आइसक्रीम और दूध विक्रेता जियोवानी कैम्‍ब्रिज में रहते हैं। वे अपनी पत्‍नी की कब्र और अपनी शॉप तक जाने के लिए रोजाना अपनी नीले रंग की 23 साल पुरानी मित्‍सुबिशी लेंसर कार चलाते हैं। उनकी पत्‍नी का निधन पिछले साल हुआ था। खास बात यह है कि पत्‍नी जब तक जिंदा थी, कार में सहयात्री के तौर पर उनके साथ चलती थी। रोज्‍जो के तीन बच्‍चे और चार नाती हैं।

तेज गति से ड्राइव के लिए दो बार हो चुका है जुर्माना
जियोवानी बताते हैं कि वे पिछले 82 साल से ड्राइव करते आ रहे हैं और उनका अपनी कार की चाबी टांगने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। हालांकि तेज गति से वाहन चलाने के लिए उन पर दो बार जुर्माना किया जा चुका है, लेकिन अपने पूरे करियर में उनका आज तक एक्‍सीडेंट नहीं हुआ।

मैं अभी भी फिट हूं, नजर भी अच्‍छी है
अखबार 'टेलीग्राफ'  ने जियोवानी के हवाले से बताया, 'मैं 20 साल की उम्र से ड्राइविंग कर रहा हूं। उस समय में इतालवी सेना में क्‍लर्क था। इसलिए मैंने इटली में सेना का वाहन चलाना शुरू किया। बाद में, मैं इंग्‍लैंड आ गया और कई वर्षों तक अपनी वैन को चलाया।' उन्‍होंने कहा, 'मैं अभी भी फिट हूं, मेरी नजर भी अच्‍छी है और ड्राइव करते हुए खुद को आत्‍मविश्‍वास से भरा महसूस करता हूं। ऐसे में उम्‍मीद है कि मैं ड्राइविंग जारी रखूंगा। तेज गति से ड्राइविंग के लिए मुझ पर दो बार जुर्माना लगा था, लेकिन यह कई-कई साल पहले की बात है। मैं रोजाना, दिन भर कई किलोमीटर ड्राइव करता हूं। अभी तक मेरा लाइसेंस 'साफ-सुथरा' है।'

ब्रिटेन में ड्राइविंग के लिए नहीं है अधिकतम उम्र की सीमा
जियोवानी ने 20 साल से अधिक समय तक आर्मी लाइसेंस पर इटली में ड्राइविंग की। इंग्‍लैंड आने के बाद वर्ष 1953 में उन्‍होंने यहां ड्राइविंग टेस्‍ट दिया।  वर्ष 1962 में उन्‍हें रॉयल सोसाइटी की ओर से एक्‍सीडेंट फ्री ड्राइव के लिए सम्‍मानित किया गया। ब्रिटेन में ड्राइविंग के लिए न्‍यूतनम उम्र 17 वर्ष है लेकिन इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। वैसे, 70 वर्ष की उम्र के आसपास मोटरकार ड्राइवर को अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होता है।

ब्रिटेन में उम्रदराज ड्राइवरों की संख्‍या में हो रहा इजाफा
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में ड्राइव करने वाले उम्रदराज लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह सिलसिला जारी रहा तो वर्ष 2030 तक 70 वर्ष से अधिक उम्र के 90 फीसदी लोग स्‍टीयरिंग संभालते हुए दिखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जियोवानी रोज्‍जो, 103 वर्ष, सबसे बुजुर्ग ब्रिटिश ड्राइवर, ब्रिटेन, 103-year-old, UK, Giovanni Rozzo, Oldest British Driver
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com